SSP टिहरी गढ़वाल की अध्यक्षता में पुलिस लाईन चम्बा में पूर्ण पारदर्शिता के साथ पुलिस भर्ती सम्पन्न करायी जा रही है ।
बता दें कि 15 मई से पुलिस लाईन चम्बा में पुलिस आरक्षी भर्ती की शारिरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है, भर्ती को निष्पक्ष एवं पूर्ण पारदर्शिता से सम्पन्न कराये जाने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय स्वयं भर्ती प्रक्रिया में मौजूद हैं एवं प्रत्येक प्रतिस्पर्धा पर स्वयं नजर रखे हुये हैं ।
भर्ती की पारदर्शिता बनाये रखने के लिए प्रत्येक प्रतिस्पर्धा की स्टिल वीडियो रिकॉर्ड़िंग की जा रही है जिससे उक्त भर्ती प्रक्रिया को निष्पक्ष रूप से किया जा सके ।
टिहरी पुलिस की आम जनता से अपील है कि उक्त भर्ती को लेकर किसी भी अराजक तत्व के बहकावे में न आयें, यदि कोई भी व्यक्ति भर्ती कराने को लेकर किसी भी अभ्यर्थी से पैसों की लेनदेन या किसी भी प्रकार से अन्य झांसे में फसाने की कोशिश करता है तो उस व्यक्ति की सूचना आप तत्काल 9411112975 पर दें, आपकी पहचान पूर्ण रूप से गुप्त रखी जायेगी ।