Doppler radar : आपदा के दृष्टिकोण से उत्तराखंड बहुत ही संवदेनशील प्रदेश है. हिमालयी क्षेत्रों में पूर्व में आई आपदाओं ने जान-माल को बहुत नुकसान पहुंचाया है. वहीं, लागातार हो रहे क्लाइमेट चेंज के कारण प्रदेश ने आपदाओं की मार भी झेली है. जिसको देखते हुए, अब गढ़वाल मंडल में आपदाओं के पूर्वानुमान के लिए मौसम विभाग की ओर से देहरादून से करीब 82 किमी की दूरी पर स्थित सुरकंडा देवी मंदिर के समीप पहला डॉप्लर रडार (Doppler radar) स्थापित किया गया है. जिसका संचालन 1 से 2 माह के भीतर किया जाएगा.
मौसम विभाग का कहना है कि इस रडार (Doppler radar) के माध्यम से समय से पूर्व ही मौसम सहित बादलों की स्थिति का पता चल जाएगा. जिससे उस चिन्हित क्षेत्र या जिले के प्रशासन को अलर्ट कर दिया जाएगा. मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र के लिए आस्ट्रा माइक्रोवेब प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की मदद से सुरकंडा मंदिर के समीप पहला डॉप्लर रडार लगाया गया है. जिसका इंस्टॉलेशन सहित टेक्निकल कार्य पूर्ण हो चुका है. मौसम विभाग 1 से 2 महीने के भीतर इसका अधिग्रहण करके संचालन शुरू देगा.
यह भी पढ़े – Arvind Kejriwal के घर पर हमला, सिसोदिया बोले, ‘BJP की हरकत
उन्होंने कहा यह रडार 100 किमी की परिधि में कार्य करेगा. इससे करीब एक घंटे पूर्व ही बादलों की स्थिति का पता चल जाएगा कि कहां पर अतिवृष्टि या बादल फटने की सम्भावनाएं बन रही हैं. इस पूर्वानुमान की जानकारी मिलने पर त्वरित ही संभावित क्षेत्र और जिलों के सरकारी तंत्र सहित शासन को अवगत करवाया जाएगा, जिससे एक बड़ी आपदा के नुकसान से बचने के लिए समय रहते व्यवस्थाएं जुटाई जा सकेंगी.