टिहरी (Tehri Dam): आखिरकार 30 साल बाद टिहरी डैम प्रभावित रौलाकोट के ग्रामीणों को आशियाना मिलने जा रहा है. लंबे समय से ग्रामीण विस्थापन की मांग कर रहे थे. भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए टिहरी डैम प्रभावित रौलाकोट गांव के तत्काल पुनर्वास और विस्थापित करने के निर्देश दिये थे. ऐसे में अब 29 अप्रैल को लॉटरी के जरिये रो को भूखंड आवंटित किये जाएंगे.
आपको बता दें कि टिहरी बांध (Tehri Dam) की झील बनने के बाद टिहरी झील के किनारे 1 दर्जन से अधिक गांव झील की जद में आ गए थे. जिस कारण ग्रामीणों के खेत खलियान और मकान टिहरी बांध की झील में डूब गए. पिछले 30 सालों से टिहरी (Tehri Dam) यहां के ग्रामीण अपने विस्थापन की मांग कर रहे थे लेकिन बांध परियोजना की हीला हवाली के कारण इनका विस्थापन नहीं हो पा रहा है.
यह भी पढ़े – शहर को जलभराव की समस्या से मिलेगी निजात, मास्टर प्लान तैयार
वहीं, (Tehri Dam) टिहरी जिला अधिकारी और पुनर्वास निदेशक ईवा आशीष श्रीवास्तव ने उत्तराखंड राज्य सरकार के सहयोग से भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय में समक्ष टिहरी झील से प्रभावित ग्रामीणों की समस्या को रखा. जिस पर भारत सरकार के ऊर्जा मंत्रालय ने टिहरी बांध परियोजना के अधिकारियों को रौलाकोट गांव का तत्काल पुनर्वास और विस्थापित करने के निर्देश दिए हैं.
टिहरी बांध परियोजना की ओर से रौलाकोट गांव के विस्थापित करने के लिए जमीन उपलब्ध करवाई गई है. जिसके जिला प्रशासन ने ग्राम रौलाकोट के ग्रामीणों को आवासीय व कृषि भूखंड लॉटरी के माध्यम से देने के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है. जिलाधिकारी ने निर्देश दिये हैं कि भूखंड आवंटन करते समय पूरी पारदर्शिता बरती जाए. ऐसे में 29 अप्रैल 2022 को 11:00 बजे बहुउद्देशीय हॉल में लॉटरी के माध्यम से रौलाकोट गांव के ग्रामीणों को कृषि एवं आवासीय भूखंड आवंटित किए जाएंगे.