यूं तो आपने चोरों और चोरी के बारे में कई बार पढ़ा होगा। लेकिन इस बार चोरी का अनोखा मामला सामने आया है आपको बता दें कि गोवा में चोरों ने एक बंगले से कथित रूप से 20 लाख रुपए के आभूषण और 1.5 लाख रुपए नकदी की चोरी की है। इसके बाद छोड़ने टीवी के स्क्रीन पर I LOVE YOU लिखकर चले गए। वहीं अब बंगले के मालिक ने शिकायत दर्ज कराई है जिस पर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
आपको बता दें कि यह मामला गोवा के मडगांव से सामने आया है जहां आशिक महेश चोर ने चोरी के बाद एक मैसेज लिखो जिसमें चोर ने टीवी स्क्रीन पर I LOVE YOU लिखकर वहां से चले गए। वही चोरी वाले घर के मालिक ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ 2 दिन के लिए सैर पर गया था वही जब वह घर लौटा तो टीवी स्क्रीन पर यह मैसेज लिखा हुआ देखा, जिसको देखकर वह सोच रहे थे कि टीवी स्क्रीन पर I LOVE YOU किसने लिखा है।
इसके बाद जब उन्होंने सभी कमरों की जांच की तो देखा कि घर में सब कुछ अस्त-व्यस्त पढ़ा हुआ था, जिसके बाद उन्होंने सामान चेक किया तो घर से 9 जोड़ी चूड़ियां, एक जंजीर, दो हार, चांदी के बिस्किट, कंगन, लॉकेट व मंगलसूत्र के साथ 1.5 लाखों रुपए नगद गायब थे।
वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है पुलिस ने बताया कि चोर बाथरूम की एक खिड़की तोड़कर घर में घुसे थे इनमें चोर ने 20 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण और 1.5 लाख रुपए नगद की चोरी की है।