रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जब से अग्नीपथ योजना आई है तब से केंद्र सरकार की इस योजना का विरोध काफी तेज हो गया है आपको बता दें कि बिहार के कई जिलों में इस योजना का उग्र विरोध प्रदर्शन लगातार तीसरे दिन भी जारी है। बिहार में कई जगह पर युवा सड़क पर उतर कर इस नई योजना का विरोध कर रहे हैं। कल दिन भर हुए उपद्रव के बाद आज प्रदर्शनकारियों ने सुबह 6:00 बजे से ही मोर्चा संभालना शुरू कर दिया। उन्होंने सड़क से लेकर रेलवे ट्रैक तक को निशाना बनाया।
आपको बता दें कि शुक्रवार सुबह जहां कई रेलवे स्टेशन पर पथराव की खबरें आ रही है तो वहीं बिहार के समस्तीपुर और लखीसराय में ट्रेनों में आग लगा दी इस दौरान कई यात्रियों के साथ बदसलूकी भी की गई है।
लखीसराय में युवाओं ने विक्रमशिला एक्सप्रेस को रोक दिया और ट्रेन में तोड़फोड़ की। हिंसक प्रदर्शनकारियों ने आनंद विहार टर्मिनल से चलकर भागलपुर जाने वाली विक्रमशिला सुपर फास्ट ट्रेन में आग लगा दी। ट्रेन की कई बोगियां धू-धू कर जलने लगी वही समस्तीपुर जिले में प्रदर्शनकारियों ने 2 यात्री ट्रेनों में आग लगा दी।
हिंसक प्रदर्शन के कारण रेलवे ने अब तक 38 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया है और 11 अन्य को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है विरोध के कारण 72 अन्य ट्रेनें देरी से चल रही है इसमें 5 मेल और एक्सप्रेस ट्रेन और 29 से अधिक यात्री ट्रेन रद्द कर दी गई है बता दें कि गुरुवार को भी अग्निपथ योजना के विरोध में कई राज्यों के युवाओं में उबाल देखने को मिला था कई जगह आगजनी हुई थी रेल और सड़क मार्ग को रोका गया था छपरा में ही 3 ट्रेनों को फूंक दिया गया तो वही कैमूर में भी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी गई थी।