Tiger 3 Box Office Collection Day 6: 300 करोड़ के बजट में बनी टाइगर 3 का छठे दिन का कलेक्शन भले ही कम है लेकिन भारत में कुल कमाई 200 करोड़ पार हो गई है.
कई साल से लोग टाइगर 3 का इंतजार कर रहे थे. वहीं यह भाईजान की मचअवेटेड फिल्मों में गिनी जा रही थी. वही लोगो का इंतज़ार खत्म करते हुए टाइगर ने दिवाली पर लोगो को एक बड़ा तोड़ा दिया। जिसने हर दिन की कमाई के साथ नया रिकॉर्ड बना दिया है. वहीं सिर्फ 6 दिनों में भारत में टाइगर 3 का कलेक्शन 200 करोड़ तक पहुच गया है, जो की रिकॉर्ड ब्रेकिंग है. वहीं केवल 6 दिनों दुनियाभर में यह आंकड़ा 300 करोड़ पार हो गया है, जो कि रिकॉर्ड ब्रेकिंग है.
शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, छठे दिन यानी वीकेंड से पहले शुक्रवार को टाइगर 3 ने केवल 13 करोड़ की कमाई हासिल की है, जिसके बाद भारत में कुल बॉक्स ऑफिस पर कमाई 200.65 करोड़ हो गई है. वहीं वर्ल्डवाइड कमाई 5 दिनों 297 करोड़ है, जो कि छठे दिन 300 करोड़ पार हो जाएगी.
पहले हफ्ते के कलेक्शन की बात करें तो पहले दिन 44.5 करोड़ की ओपनिंग की थी. दूसरे दिन ये आंकड़ा 59.25 करोड़ तक पहुंचा था. तीसरे दिन कमाई गिरकर 44 करोड़ पर आ गई. वहीं चौथे दिन और नीचे 21.1 करोड़ पर पहुंच गई. जबकि पांचवे दिन केवल 18.5 करोड़ ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई हासिल कर पाई है. इसके बाद पांच दिनों में कलेक्शन 187.65 करोड़ हो गया है. गौरतलब है सलमान खान की इस फिल्म का बजट 300 करोड़ बताया जा रहा है.