20 अप्रैल 2022 को होने जा रही है टीना डाबी(Tina Dabi) और प्रदीप गंडावे की शादी, इस हाई प्रोफाइल शादी की चर्चाएं काफी तेज है, जी हां आपको बता दें कि दोनों ने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक दूसरे की फोटो शेयर की है जिसके बाद दोनों IAS अफसर के जल्द ही शादी के बंधन में बंधने के कयास लगाए जा रहे हैं । टीना डाबी और उसके मंगेतर की शादी की तारीख और वेडिंग रिसेप्शन कार्ड की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें टीना(Tina Dabi) और प्रदीप की शादी 20 अप्रैल 2022 को होगी।
22 अप्रैल को प्रदीप और टीना की वेडिंग रिसेप्शन है, इस समारोह का आयोजन जयपुर के होटल हॉलीडे इन मैं होने जा रहा है, आपको बता दें कि दोनों की यह दूसरी शादी है। इससे पहले टीना डाबी ने अतहर आमिर खान से शादी की थी दोनों ने 2 साल तक रिश्ते में रहने के बाद तलाक का फैसला कर लिया था।
यह भी पढ़े – Nainital lake accident: नैनी झील में मिला लापता युवक का शव, शिनाख्त को लेकर भी उलझी रही पुलिस
7 महीने पहले अगस्त 2021 को कोर्ट ने तलाक को मंजूरी दे दी थी, वहीं अब 28 साल की उम्र में टीना (Tina Dabi) दूसरी शादी कर रही है।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 2013 बैच के IAS के अधिकारी प्रदीप गवांडे है। फिलहाल वो पुरातत्व विभाग में डायरेक्टर हैं। इससे पहले वह राजस्थान स्किल डेवलपमेंट के एमडी पद पर रहते हुए रिश्वतखोरी के एक मामले में फशे थे, प्रदीप महाराष्ट्र के रहने वाले हैं आईएएस बनने से पहले पेशे से डॉक्टर थे।
दिल्ली यूनिवर्सिटी से टीना डाबी (Tina Dabi) ने पॉलिटिकल साइंस में ग्रेजुएट किया है, इसके बाद 22 साल की उम्र में पहली कोशिश में ही वह यूपीएससी टॉपर बन गई, ट्रेनिंग के दौरान प्यार के बाद उसकी पहली शादी साल 2018 में हुई, उन्होंने इसके 2 साल बाद साल 2020 में तलाक की अर्जी कोर्ट में दे दी थी, जिसे कोर्ट ने अगस्त 2021 में मंजूर कर दिया था।
View this post on Instagram
प्रदीप की भी पहली शादी टूट चुकी है पिछले चार महीने से टीना डाबी के साथ इनके प्रेम प्रसंग चल रहा था आज यह शादी का कार्ड राजस्थान के मुख्य सचिव उषा शर्मा को देकर आए