उत्तराखंड में जहां बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है, तो वहीं दर्दनाक हादसों का सिलसिला जारी है. चमोली से बड़े हादसे की खबर आ रही है, यहां घाट- रामणी मोटरमार्ग पर देर रात घूनी गांव के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हादसे में 3 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ें – 5 फरवरी को उत्तराखंड पहुंचेंगे राहुल गांधी, चुनावी सभाओं के साथ गंगा आरती में लेंगे हिस्सा
आपको बता दें कि देर रात वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद शवों को निकालने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है.