अभी की सबसे बड़ी खबर यूक्रेन के साथ जारी गतिविधियों के बीच रूस ने हमला(Russia declares war on Ukraine) कर दिया है आपको बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने सैन्य कार्रवाई की औपचारिक घोषणा कर दी है। इसके साथ ही रूस राष्ट्रपति पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ शुरू से ऑपरेशन में हस्तक्षेप करने वाले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई का संकल्प भी लिया है वहीं, इस घोषणा के बाद संयुक्त राष्ट्र (UN) ने पुतिन से युद्ध रोकने की अपील की है. UN ने कहा है कि रूस अपने सैनिकों को हमला करने से रोके
यह भी पढ़ें – चमोली में SDRF ने अलकनंदा तट पर फंसी गाय का किया रेस्क्यू
आपको बता दें कि राष्ट्रपति पुतिन की सैन्य कार्रवाई पर यूक्रेन ने मुंहतोड़ जवाब दे दिया है जानकारी के मुताबिक की प्रेम ने रूस के कई वाहनों को मार गिराया (Ukraine shot down five Russian planes) है। आपको बता दें कि रूस और यूक्रेन का टकराव (Ukraine Russia conflict) युद्ध मैं बदल गया है। यूक्रेन की मिलिट्री (Ukraine military attacks Russia) ने दावा कर दिया है कि उसने रूस के पांच विमान (Ukraine shot down five Russian planes) को मार गिराया है समाचार एजेंसी एएनआई ने रॉयटर्स के हवाले से बताया है कि यूक्रेन पर रूस का हमला होने के बाद यूक्रेन की सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया।