18 वीं उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रथम बजट सत्र में जहां एक तरफ प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया। वहीं लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वांगीण विकास की बात एवं लोनी नगरपालिका के लिए 1 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की मांग को पुरजोर तरीके से उठाया है। इस दौरान विधायक नन्दकिशोर गुर्जर ने समाजवादी पार्टी के कार्यकाल में लोनी नगरपालिका में हुए 300 करोड़ के घोटाले की जांच तीव्र गति से करवाकर दोषियों पर कार्यवाही की बात सदन में रखी। विधायक द्वारा लोनी के विकास को लेकर सदन के ध्यानाकर्षण पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा लोनी के विकास का विशेष ख्याल रखा जाएगा। बजट सत्र के शुरुआत में भी विधायक ने नियम 51 और 301 के तहत सदन से लोनी की प्रमुख समस्याओं के निराकरण की मांग की।
विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने लोनी के सर्वांगीण विकास के लिए 1 हजार करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मांग की, कहा मोदी-योगी जी के राज में विकास की मुख्यधारा में शामिल हुआ है लोनी
लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने सदन में बात रखते हुए कहा कि 2017 से पहले लोनी की छवि एक आपराधिक एवं विकास के मामले में मूलभूत सुविधाओं से दूर विधानसभा के रूप में थी। लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आशीर्वाद से आज लोनी अपराधमुक्त और विकासयुक्त हुआ है। लेकिन आज भी लोनी में जलनिकासी एवं कॉलोनियों में सड़कों के निर्माण व अन्य मूलभूत सुविधाओं को लोनी के अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने के लिए 1 हजार करोड़ के विशेष पैकेज की जरूरत है। मेट्रो का विस्तार प्रस्तावित है जिसमें तेजी आने से यह आवास विकास योजना, यूपीएसआईडीसी योजना व क्षेत्रवासियों के लिए वरदान साबित होगी। तहसील बनने के बाद तहसील बिल्डिंग के लिए धनराशि जारी होने के बाद भी आजतक तहसील बिल्डिंग का निर्माण कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिसके निर्माण की सख्त जरूरत है। इसके अतिरिक्त विधायक ने सिरोली में डिग्री कॉलेज, मीरपुर हिन्दू में मेडिकल कॉलेज, लोनी में गंगाजल आपूर्ति के कार्य में तेजी लाने व पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाइकोर्ट बेंच निर्माण के विषय पर सदन का ध्यानाकर्षण किया। इस दौरान सदन ने विधायक को आश्वस्त करते हुए कहा लोनी के विकास में फंड की कमी नहीं आएगी। सभी विषय जल्द हल किये जायेंगे और घोटाले मामले में भी तीव्र गति से जांच की जाएगी।
नियम 51 व 301 के तहत बजट सत्र में विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने उठाया लोनी की महत्वपूर्ण समस्या, निराकरण के लिए सदन ने किया आश्वस्त
बजट सत्र के दूसरे दिन विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने नियम 51 और 301 के तहत अविलंबनीय लोक महत्व के विषय में लोनी नगरपालिका को नगर निगम बनाने, बेहटा नहर के पक्कीकरण एवं सौंदर्यीकरण कार्य का शीघ्रता से निर्माण, लोनी की प्रमुख समस्या जलभराव के कारण क्षेत्रवासियों को होने वाली समस्या एवं उससे उत्पन्न परेशानियों के संपूर्ण निराकरण हेतु सदन एवं शासन का ध्यानाकर्षण कर वक्तव्य की मांग की। इसके अतिरिक्त लोनी पीडब्ल्यूडी की सभी सड़को के विशेष मरम्मत, नवनिर्माण, चौड़ीकरण-सुदृढ़ीकरण एवं सेतु निर्माण हेतु प्रस्तावों को वर्गीकरण के आधार पर वरीयता क्रम में कार्ययोजना को स्वीकृति करवाकर लोनी के सर्वांगीण विकास की प्रतिबद्धता दोहराई।
लोनी विधायक ने पश्चिमी उत्तरप्रदेश में हाइकोर्ट बेंच की मांग की, उन्होंने कहा लाहौर हाइकोर्ट से भी दूर है इलाहाबाद हाइकोर्ट