विकासनगरः विकासनगर में एक युवती शक्ति नहर में कूद गई. जिससे उसकी मौत हो गई. युवती का नाम राखी बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच में जुट गई है, डाकपत्थर तिकोना पार्क से एक युवती शक्ति नहर में कूद गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से युवती को नहर से बाहर निकाला। साथ ही आनन-फानन में उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के मुताबिक, डाकपत्थर तिकोना पार्क के पास से एक युवती अचानक शक्ति नहर में कूद गई. जिसे देख लोग घबरा गए और आनन-फानन में इसकी सूचना डाकपत्थर चौकी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही एसआई संतराम तोमर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया. बमुश्किल नहर से बाहर निकालकर उसे राजकीय अस्पताल विकासनगर ले गए, लेकिन तब तक युवती की मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़ें – वेल्हम गर्ल्स स्कूल की 7 छात्राएं कोरोना पॉजिटिव, विद्यालय माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित
आपको बता दें कि बरोटीवाला चौक निवासी गोपाल राठौर की पुत्री राखी लगभग सुबह 8:00 बजे घर से डाकपत्थर डिग्री कॉलेज के लिए निकली थी, 10:15 बजे चौकी डाकपत्थर पर सूचना प्राप्त हुई की तिकोना पार्क से नीचे नहर में कोई लड़की कूद गई है, सूचना मिलते ही, SI संतराम तोमर मय फोर्स मौके पर पहुंचे
वहीं, पुलिस की मानें तो शक्ति नहर के पास मिले स्कूल बैग से एक परिचय पत्र मिला है. जिसमें युवती का नाम राखी पुत्री गोपाल सिंह (उम्र 19 वर्ष), निवासी बरोटीवाला, थाना विकासनगर दर्ज है. फिलहाल, पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुट गई है. साथ ही पुलिस इसकी जांच भी कर रही है कि आखिर युवती ने आत्महत्या क्यों की?