नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पीएस भल्ला का पदभार ग्रहण करने के बाद उनके लिए नया पर्सनल असिस्टेंट विक्रम सिंह मलिक ने भी अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. मलिक भारतीय प्रशासनिक सेवा के एजीएमयूटी कैडर के 2012 बैच के अधिकारी हैं.
वहीं विक्रम सिंह मलिक ने ईशा खोसला का स्थान लिया है, जिनका तबादला दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग में दक्षिण पूर्व जिले की डीएम के रूप में हो गया है. सिंह अब तक दिल्ली सरकार के राजस्व विभाग में दक्षिण पश्चिम जिले के डीएम के पद पर कार्यरत थे.
यह भी पढ़े – पंजाब: सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचे सीएम भगवंत मान
इससे पहले विक्रम सिंह मलिक ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम में उपायुक्त के रूप में कार्य किया है और उस दौरान स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में ओएसडी का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे. इन्होंने दिल्ली वित्तीय निगम में कार्यकारी निदेशक के रूप में अतिरिक्त कार्य प्रभार भी संभाला है.