Lucknow: उत्तर प्रदेश के जिलों के नाम बदलने जाने के क्रम में अब लखनऊ को लेकर अटकलें तेज हो गई है क्या लखनऊ (Lucknow) का नाम बदल सकता है? ऐसे संकेत सामने आ रहे हैं दरअसल सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी सरकार के मंत्रियों से मुलाकात की। लेकिन इस मुलाकात के बाद सबसे ज्यादा चर्चाओं में सीएम योगी के उस ट्वीट की हो रही है जिसको उन्होंने पीएम मोदी के स्वागत के लिए किया था आपको बता दें कि उनके ट्वीट में पहली बार ऐसी भाषा का प्रयोग किया गया है।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार अब तक कई जगहों के नाम बदल चुकी है यूपी सरकार पहले ही इलाहाबाद का नाम बदलकर प्रयागराज और फैजाबाद का नाम बदल कर अयोध्या कर चुकी है।
यह भी पढ़े – चारधाम यात्रा: बारिश से बदरीनाथ हाईवे पंचपुलिया के पास बाधित, केदारनाथ पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त
शेषावतार भगवान श्री लक्ष्मण जी की पावन नगरी लखनऊ में आपका हार्दिक स्वागत व अभिनंदन… pic.twitter.com/zpEmxzS3OE
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2022