विराट कोहली के आसपास भी कोई नहीं
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में विराट कोहली काफी आगे हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 10 मैचों की 10 पारियों में अब तक 711 रन बनाए हैं। उनके बाद दूसरे नंबर पर क्विंटन डिकॉक हैं, जिन्होंने 10 मैच में 594 रन बनाए हैं। वहीं तीसरे नंबर पर रचिन रविंद्र हैं, जिन्होंने 10 मैच में 578 रन बनाए हैं। जबकि चौथे नंबर पर डेरिल मिचेल हैं, जिन्होंने 10 मैच की 9 पारियों में 552 रन बनाए हैं।
डिकॉक, रचिन और मिचेल अब कोहली से आगे नहीं निकल सकेंगे, क्योंकि इनकी टीम सेमीफाइनल में ही बाहर हो चुकी है। कोहली को अगर चुनौती दे सकते हैं तो वह रोहित शर्मा (550 रन) और डेविड वॉर्नर (528 रन) हैं। हालांकि कोहली से आगे निकलने के लिए उन्होंने बड़ी पारी खेलनी होगी।
मोहम्मद शमी और जैम्पा में टक्कर
वर्ल्ड कप 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की बात करें तो इस मामले मोहम्मद शमी सबसे आगे हैं। शमी ने 6 मैचों में 23 विकेट चटकाए हैं। वह बात अलग है कि उन्हें पहले चार मैचों में बाहर रखा गया था। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के स्टार स्पिनर एडम जैम्पा हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 22 विकेट लिए हैं। इन दोनों के बीच फाइनल में टक्कर देखने को मिल सकती है।
तीसरे नंबर दिलशान मदुशंका 21 विकेट और चौथे नंबर पर कोइत्जे 20 विकेट हैं। इन दोनों की टीम ही टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। जबकि पांचवे नंबर पर जसप्रीत बुमराह हैं, जिन्होंने 10 मैचों में 18 विकेट चटकाए हैं। बुमराह का दिन रहा तो वह भी इस होड़ में आगे निकल सकते हैं।