Friday, September 13, 2024

25.1 C
Delhi
Friday, September 13, 2024

HomeBlogAtal Bihari Vajpayee Death Anniversary: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत इन नेताओं ने...

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Atal Bihari Vajpayee Death Anniversary: देश के पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता अटल बिहारी वाजपेयी की आज यानी शुक्रवार (16 अगस्त) को पुण्यतिथि है। इस मौके पर बीजेपी नेताओं ने उनके समाधि स्थल “सदैव अटल” पर मौजूद हैं। राष्ट्रपती द्रौपदी मुर्मू , उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पर उन्हें याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की  इसके अलावा केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल और गिरिराज सिंह ने भी अटल बिहारी वाजपेयी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की।

अटल बिहारी वाजपेयी का देहांत 16 अगस्त, 2018 को दिल्ली में हुआ था। उनका जन्म 1924 में ग्वालियर में हुआ था। वह प्रधानमंत्री के तौर पर अपना कार्यकाल पूरा करने वाले पहले गैर-कांग्रेसी पीएम थे। इन्होंने देश में को आगे बढ़ाने के लिए कई कार्य किए थे। 

राष्ट्रपति मुर्मू ने दी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपति मुर्मू ने शुक्रवार को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए दिल्ली स्थित उनके समाधि स्थल सदैव अटल पहुंचीं। यहां पर उन्होंने समाधि पर पुष्पांजलि अर्पित की। 

पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

प्रधानमंत्री मोदी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि देने के लिए “सदैव अटल” पहुंचे। यहां पर उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया। बता दें कि पीएम मोदी  अपने भाषणों में अटल बिहारी का जिक्र करते हुए नज़र आए।

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने दी श्रद्धांजलि

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी शुक्रवार को अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि के मौके पर सदैव अटल पहुंचे। उन्होंने यहां पहुंचकर पूर्व पीएम को याद किया। 

राजनाथ सिंह ने दी श्रद्धांजलि

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को लेकर कहा जाता है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के शिष्यों में से एक थे। शुक्रवार को राजनाथ सिंह सदैव अटल पहुंचे और उन्होंने अपने गुरु वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की।

ओम बिरला ने दी श्रद्धांजलि

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने भी पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी को याद किया है। वह सदैव अटल पहुंचे और उन्होंने पुष्पांजलि अर्पित की। बिरला बीजेपी के बड़े नेताओं में से एक हैं। वह लगातार दूसरी बार लोकसभा स्पीकर बने हैं।

श्रद्धेय अटल जी की स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी- CM योगी आदित्यनाथ

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को याद करते हुए अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से पोस्ट करते हुए लिखा, ‘जननेता, सुशासन के आदर्श प्रतिमान, हम सभी के प्रेरणास्रोत, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन! राजनीति को लोकतांत्रिक मूल्यों से सुवासित करने वाले श्रद्धेय अटल जी भारतीय राजनीति के राजर्षि और अजातशत्रु थे। ‘राष्ट्र प्रथम’ की भावना से प्रदीप्त उनका संपूर्ण जीवन सभी जन-प्रतिनिधियों के लिए एक मार्गदर्शिका है। श्रद्धेय अटल जी की स्मृतियां हम सभी के हृदय में सदैव जीवंत रहेंगी।

केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने क्या कहा?

पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की पुण्यतिथि पर केंद्रीय मंत्री जयंत सिंह चौधरी ने कहा, ‘अटल बिहारी पुण्यतिथि है और उनको आज पूरा देश श्रद्धांजलि दे रहा है, उन्होंने सभी लोगों और वर्गों के लिए काम किया। उनको आज पूरा देश याद कर रहा है।’

नागालैंड के सीएम समेत अन्य नेताओं ने भी दी श्रद्धांजलि –

जेडीयू नेता संजय झा, नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो, सिक्किम प्रेम सिंह तमांग, केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल, गिरिराज सिंह, वीरेन्द्र कुमार, डॉ जीतेंद्र सिंह और अन्य नेताओं ने भी पूर्व पीएम को सदैव अटल पहुंचकर श्रद्धांजलि दी है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!