Monday, October 7, 2024

35.1 C
Delhi
Monday, October 7, 2024

HomeBlogStree 2 Beats Jawan: 34 दिन में Stree-2 ने रचा इतिहास, मैडॉक...

Stree 2 Beats Jawan: 34 दिन में Stree-2 ने रचा इतिहास, मैडॉक फिल्म्स ने किया दावा 

Stree 2 Beats Jawan: स्त्री को रिलीज हुए कुछ महीने जरूर हो गए हैं फिर भी यह सभी के दिलों में अपनी जगह अभी भी बनाई हुई है।’वो स्त्री है और कुछ भी कर सकती है’, फिल्म ‘स्त्री’ के बाद जब महिलाओं के संदर्भ में कोई बात हो तो मानो यह लाइन लोगों की जुबान पर चढ़ी रहती है। बता दें कि स्त्री (श्रद्धा कपूर) ने हिंदी सिनेमा में इतिहास रच दिया है।जैसे की आप सभी को पता है कि, श्रद्धा कपूर अभिनीत फिल्म अब हिंदी सिनेमा की सबसे  ज्यादा कमाने वाली फिल्म बन चुकी है।

बादशाह की ‘जवान’ को धकेलकर उसने यह नंबर वन की कुर्सी हथिया ली है। यह दावा मैडॉक फिल्म्स की तरफ से किया जा रहा है।आप जानकर हैरानी होगी कि  मैडॉक फिल्म्स की तरफ से यह दावा किया है कि स्त्री 2 हिंदी सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म बन गई है। सबसे  बड़ी बात यह कि फिल्म ने यह रिकॉर्ड केवल 34 दिनों में तोड़ा है। ‘स्त्री 2’ ने हिंदी भाषा में कमाई के मामले में ‘जवान’ को पछाड़ दिया है। जल्द ही स्त्री 2 600 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी।

Stree 2 Beats Jawan: 5 वे हफ्तें भी फिल्म कर रही शानदार कमाई

यह फिल्म अमर कौशिक के निर्देशन में बनाई गई है यह बात जरूर सोचने वाली है कि 5 हफ्तें में भी फिल्म शानदार कमाई कर रही है।अगर इस मूवी की कमाई की बात करें तो इसने पांचवे हफ्ते में शुक्रवार को 3.60 करोड़, शनिवार को 5.55 करोड़, रविवार को 6.85 करोड़, सोमवार को 3.17 करोड़ और मंगलवार को  2.65 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इस तरह फिल्म का टोटल कलेक्शन 586 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।

Stree 2 Beats Jawan: मैडॉक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया post

फिल्म के इतिहास रचने पर मैडॉक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शयेर किया है। इसमें लिखा है, ‘स्त्री 2 भारतीय बॉक्स ऑफिस की नंबर 1 फिल्म’। साथ में कैप्शन में लिखा है, ‘वो स्त्री है और उसने आखिर कर दिखाया। हिंदुस्तान की सबसे सर्वश्रेष्ठ नंबर1 हिंदी फिल्म। ये इतिहास हमारे साथ रचने के लिए सब फैंस को बहुत बहुत धन्यवाद। स्त्री 2 अब भी सिनेमाघरों में सफलतापूर्वक चल रही है। थिएटर आओ, कुछ और नए रिकॉर्ड्स रचते हैं’!

Stree 2 Beats Jawan: अन्य फिल्मों के मुकाबले इसे किया जा रहा काफी पसंद

फिल्म ‘स्त्री 2’ ने स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होने के बाद बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है और महीने भर बाद भी इसकी कमाई जारी है। यह फिल्म 2018 में आई हिट फिल्म ‘स्त्री’ की सीक्वल है, और दर्शकों से इसे अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 

श्रद्धा कपूर के साथ राजकुमार राव, अपारशक्ति खुराना, अभिषेक बनर्जी, और पंकज त्रिपाठी जैसे प्रमुख कलाकारों की मौजूदगी ने फिल्म की लोकप्रियता को और बढ़ा दिया है।’स्त्री 2′ ने अपनी डर और कॉमेडी की अनोखी शैली से न केवल दर्शकों का दिल जीता है, बल्कि रिलीज़ के साथ आई अन्य फिल्मों के मुकाबले भी इसे काफी पसंद किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!