Friday, July 18, 2025

Roorkee: स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, चार महिलाओं समेत पांच गिरफ्तार

Must read

मानव तस्कर विरोधी सेल और पुलिस की टीम ने छापा मारकर रामनगर चौक पर स्थित स्पा सेंटर में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई के दौरान आपत्तिजनक स्थिति में युवक-युवती पकड़े गए। मौके से चार महिला समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार महिला में एक मुख्य संचालक की मंगेतर भी शामिल है।

मानव तस्कर विरोधी सेल को कई दिनों से सूचना मिल रही थी कि गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के रामनगर स्थित एक स्पा सेंटर में देह व्यापार का धंधा संचालित किया जा रहा है। सूचना पर मानव तस्कर विरोधी सेल की टीम में उपनिरीक्षक राखी रावत ने गंगनहर कोतवाली पुलिस के साथ स्पा सेंटर पर छापा मारा। जैसी टीम भीतर घुसी तो वहां एक युवक-युवती आपत्तिजनक स्थिति में मिले।

पुलिस को वहां से नकदी, आपत्तिजनक मैगजीन और अन्य सामग्री भी मिली। उन्हें जब्त कर लिया गया। इसके बाद दूसरे कमरे में तलाशी ली तो वहां भी युवतियां मिलीं। उनसे पूछताछ में पता चला कि उनसे देह व्यापार कराया जा रहा है। उन्हें ग्राहक की डिमांड पर होटल में भी भेजा जाता है। ग्राहकों से 1200 से 1500 रुपये तक लिए जाते थे। इसमें से युवती को 500 रुपये मिलते थे।

पुलिस ने युवक सौरभ सैनी निवासी फतेहपुर सहारनपुर, उप्र एवं चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है। स्पा सेंटर संचालक का नाम गुरमीत निवासी सहारनपुर बताया जा रहा है। कार्रवाई के दौरान संचालक वहां नहीं मिला। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आरके सकलानी ने बताया कि सेंटर संचालक समेत सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article