देहरादून में चकराता के टाइगर फॉल में सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। पहाड़ से झरने के साथ गिरे पेड़ के नीचे दबने से दो लोगों की मौत हो गई। जबकि आसपास नहा रहे तीन पर्यटकों को हल्की खरोंचें आई हैं।
सोमवार को चकराता के प्रसिद्ध पर्यटक स्थल टाइगर फाॅल के नीचे कुछ पर्यटक और स्थानीय लोग नहा रहे थे। दोपहर करीब ढाई बजे झरने के पानी के साथ पहाड़ी से एक बड़ा पेड़ उनके ऊपर आकर गिर गया। चकराता के सुजोऊ गांव निवासी गीताराम जोशी (48) और दिल्ली के शाहदरा निवासी अलका आनंद (55) पत्नी गोविंद आनंद पेड़ के नीचे दब गए। मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों को पेड़ के नीचे से निकाला और 108 एंबुलेंस से सीएचसी चकराता भेजा। यहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।