Friday, July 18, 2025

Mussoorie: मसूरी आना है तो पढ़ें ये खबर, नया ट्रैफिक प्लान लागू, तीन जगह से चलेंगी शटल सेवा, एडवाइजरी भी जारीमसूरी में पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर नया यातायात प्लान लागू किया गया है। इसके लिए यहां पर तीन जगहों से शटल सेवाएं संचालित की जाएंगी।

Must read

मसूरी में पर्यटकों की भीड़ के मद्देनजर नया यातायात प्लान लागू किया गया है। इसके लिए यहां पर तीन जगहों से शटल सेवाएं संचालित की जाएंगी।

इसके अलावा होटलों में चेक-इन और चेक-आउट के समय में तीन घंटे का अंतर रहेगा। ताकि, यहां आने वाले और यहां से जाने वाले लोगों को नियंत्रित किया जा सके। साथ ही देहरादून शहर से लेकर मसूरी तक नौ जगहों पर यातायात डायवर्ट रहेगा। इसके लिए यहां पर अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है। मसूरी जाने वाले वाहनों को शहर में नहीं आने दिया जाएगा। इसके लिए सभी डायवर्जन बिंदुओं पर पुलिस की ओर से बैरिकेडिंग व अन्य संकेतकों की व्यवस्था की गई है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि पर्यटन सीजन के दौरान मसूरी में दोगुने से भी अधिक वाहन आ रहे हैं।

मसूरी जाने वाले वाहनों की संख्या सामान्य दिनों में आठ हजार के आसपास रहती है। जबकि, इन दिनों 15 हजार से भी अधिक वाहन सिर्फ वीकेंड पर आ रहे हैं। इसी तरह मसूरी के 414 होटलों और होम स्टे में पार्किंग की क्षमता केवल 4590 वाहनों की है, लेकिन जो वाहन आ रहे हैं उनकी संख्या इस क्षमता से कई गुना तक अधिक है। लिहाजा, नए यातायात प्लान को लागू किया जा रहा है। इसके लिए आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वह पुलिस की व्यवस्था में सहयोग करें।

ये है पुलिस की व्यवस्था

– यातायात के दबाव को देखते हुए फोर्स की संख्या को दोगुना किया जा गया है।
– यातायात पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ड्रोन की सहायता से निगरानी की जा रही है।
– मार्ग के सभी सीसीटीवी कैमरों को स्थानीय कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। पुलिसकर्मी इनके आधार पर ही यातायात संचालन करेंगे।
– जनहभागिता को सुनिश्चित करने के लिए हर सप्ताह स्थानीय कारोबारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की जा रही है।
– वीकेंड पर आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बड़े वाहनों का प्रवेश दिन व रात में आवश्यकतानुसार प्रतिबंधित रहेगा।
– मार्ग पर स्मार्ट सिटी की ओर से वैरियेबल मैसेज डिस्प्ले पर लगातार मैसेज प्रसारित करने के निर्देश दिए गए हैं।
– किसी भी मार्ग धंसाव व अन्य आपदा के मद्देनजर आपातकालीन सेवाओं की तैनाती भी विभिन्न स्थानों पर की गई है।
– पर्यटकों को मार्ग व शहर की सुविधाओं मसलन पार्किंग आदि की जानकारी के लिए क्यूआर कोड वितरित किए जा रहे हैं।

शटल सेवा की व्यवस्था

– प्लान ए- देहरादून से मसूरी की ओर जाने वाले यातायात को किंग्रेग से लाइब्रेरी चौक व पिक्चर पैलेस की ओर संचालित किया जाएगा।
– प्लान बी- किंग्रेग पर मसूरी की ओर जाने वाले पर्यटकों के वाहनों को पार्किंग में पार्क किया जाएगा। यहां से पर्यटकों को शटल सेवा की सहायता से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जाएगा। यहां की क्षमता 212 वाहनों के पार्क होने की है।
– प्लान सी- गज्जी बैंड से आवश्यकतानुसार शटल सेवा के माध्यम से पर्यटकों को उनके गंतव्य की ओर भेजा जाएगा। गज्जी बैंड से बांसई एस्टेट के पास खाली भूमि पर 220 वाहनों को खड़ा किया जा सकता है।

डायवर्जन प्लान

– यातायात का दबाव अधिक होने पर देहरादून से मसूरी जाने वाले यातायात को शिमला बाईपास से बल्लूपुर चौक, सप्लाई चौकी से किमाड़ी मार्ग की ओर भेजते हुए हाथी पांव से जीरो प्वाइंट होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा।
– मार्ग बेहद संकरा है और सुनसान होने के कारण शाम सात बजे तक ही डायवर्जन की व्यवस्था रहेगी। इस मार्ग पर पर्यटकों की सुविधा के लिए अतिरिक्त पुलिस बल को भी तैनात किया गया है।
– मसूरी में यातायात का दबाव बढ़ने पर टिहरी बस अड्डे से देहरादून की ओर आने वाले वाहनों को सिविल अस्पताल की ओर से डायवर्ट करते हुए लंढौर से आने वाले वाहनों को एमडीडीए पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
– देहरादून की ओर जाने वाले वाहनों को नगर पालिका कार्यालय से होते हुए पिक्चर पैलेस बस अड्डे की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– लाइब्रेरी चौक से पिक्चर पैलेस की ओर जाने वाले वाहनों को आंबेडकर चौक (घोड़ा स्टैंड) से कैमल बैक रोड की ओर डायवर्ट कर ग्रीन चौक कुलड़ी बाजार होते हुए पिक्चर पैलेस बैरियर से अपने-अपने गंतव्य की ओर भेजा जाएगा।
– मसूरी से देहरादून जाने वाले वाहनों को किंग्रेग से होते हुए जेपी बैंड से बार्लोगंज की ओर डायवर्ट कर झड़ीपानी की ओर से देहरादून की ओर भेजा जाएगा।
– पिक्चर पैलेस की ओर से जाने वाले वाहनों को बड़ा मोड़ से वाइन वर्ग एलन स्कूल होते हुए बार्लोगंज की ओर भेजा जाएगा।
– लाइब्रेरी चौक पर यातायात का दबाव होने की स्थिति में देहरादून से कैंपटी की ओर जाने वाले वाहनों को स्प्रिंग रोड से काला स्कूल से हरनाम सिंह मार्ग होते हुए जीरो प्वाइंट से कैंपटी फॉल की ओर भेजा जाएगा।
– मसूरी में यातायात दबाव होने पर देहरादून से मसूरी की ओर जाने वाले वाहनों को गज्जी बैंड से हाथी पांव की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– कुलड़ी बाजार में वाहनों का दबाव होने की स्थिति में ब्रैट वुड होटल की ओर वाहनों को डायवर्ट कर क्लार्क होटल की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– हरिद्वार-भानियावाला-डोईवाला-ऋषिकेश की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार कैलाश अस्पताल कट से जोगीवाला से रिंग रोड, सहस्रधारा क्रासिंग, आईटी पार्क से साईं मंदिर से मसूरी भेजा जाएगा।
– आशारोड़ी और प्रेमनगर की ओर से मसूरी जाने वाले वाहनों को आवश्यकतानुसार आईएसबीटी से शिमला बाईपास चौक से बल्लूपुर चौक से गढ़ी कैंट से अनारवाला से कुठालगेट होते हुए मसूरी भेजा जाएगा।

मसूरी से वापस देहरादून जाने वाले वाहनों के लिए

– बाटाघाट-अनुपम चौक-लंढौर-बड़ा मोड़-धनोल्टी रोड होते हुए जेपी बैंड-बार्लोगंज-झड़ीपानी-कुठालगेट-ओल्ड मसूरी रोड-साईं मंदिर-आईटीपार्क-सहस्रधारा क्रॉसिंग-लाडपुर तिहारा-06 नंबर पुलिया-जोगीवाला से गंतव्य स्थल की ओर भेजा जाएगा।
– वीकेंड पर यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए मसूरी में सीओ मसूरी और राजपुर रोड की ओर सीओ यातायात कैंप करेंगे और 24 घंटे यातायात की निगरानी करेंगे।
– मसूरी और राजपुर रोड में अन्य दिनों के साथ-साथ विशेषकर वीकेंड पर जनपद पुलिस हुड़दंगियों-आवारागर्दी करने वाले व्यक्तियों पर विशेष नजर रखी जाएगी। यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों तथा शराब पीकर वाहन संचालित करने वालों के विरुद्ध जनपद में चल रहे ऑपरेशन लगाम के अन्तर्गत वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

पर्यटकों के लिए एडवाइजरी

1: वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्थलों पर ही पार्कं करें। पर्वतीय मार्गों पर अपने वाहन की गति पर नियंत्रण रखें।
2: वाहन चलाते समय शराब व अन्य मादक पदार्थों का सेवन न करें।
3: मौसम के खराब होने पर यातायात के दौरान बारिश, भूस्खलन आदि चेतावनियों को ध्यान में रखते हुए अत्यधिक सावधानी बरतें।
4: रात में पहाडी मार्ग पर वाहन संचालन से बचें।
5: खतरनाक जगहों जैसे खाई-ढलान वाले स्थानों अथवा पानी के तेज बहाव वाले स्थानों पर सेल्फी लेने से बचें।
6: स्थानीय पुलिस की ओर से जारी रूट डायवर्जन प्लान का पालन करते हुए ही अपने वाहन का संचालन करें। वाहन के सनरूफ से खतरनाक तरीके से न निकलें।
7: किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें तथा गलत जानकारी फैलाने से बचें।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article