Monday, July 21, 2025

Uttarakhand: प्रदेश की ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत पदों पर आरक्षण की अंतिम सूची जारी, जानें कहां क्या स्थिति

Must read

प्रदेश के हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी 10000 से अधिक ग्राम, क्षेत्र और जिला पंचायत पदों पर आरक्षण की अंतिम सूची जारी कर दी गई है। 12 जिलों में जिलाधिकारी की ओर से यह सूची जारी की गई है।

देहरादून जिले की जिला पंचायत शेरपुर, कचटा, उदपालटा को अनुसूचित जनजाति महिला के लिए आरक्षित किया गया है। जबकि बायला, मंगरौली को अनुसूचित जनजाति, सुद्धोवाला, केदारावाला व लाखामंडल को अनुसूचित जाति महिला, मोहन और मलेथा को अनुसूचित जाति, खुशहालपुर, माजरी ग्रांट तृतीय और एटनबाग को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, शाहपुर कल्याणपुर व शंकरपुर द्वितीय को अन्य पिछड़ा वर्ग, खदरी खड़कमाफ प्रथम, साहबनगर, हरिपुर कला तृतीय, बड़कोट माफी व भुडडी द्वितीय को महिला, डाकपत्थर द्वितीय, नवाबगढ़, अस्थल, जस्सो वाला, चंद्रोटी, रायगी,व्यासनहरी, बृनाडबास्तील व आरा को अनारक्षित घोषित किया गया है।

वहीं क्षेत्र पंचायत प्रमुख के पद पर कालसी को अनुसूचित जनजाति महिला, चकराता को अनुसूचित जाति महिला, सहसपुर को अन्य पिछड़ा वर्ग महिला, रायपुर, डोईवाला और विकासनगर को अनारक्षित घोषित किया गया है। इसी तरह चमोली, रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी, पौड़ी गढ़वाल, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, नैनीताल और टिहरी जिले में आरक्षण की अंतिम सूची जारी की गई है। 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article