Sunday, June 22, 2025

Tehri: सहकारिता सम्मेलन का आयोजन, मंत्री धन सिंह बोले- जिले में 25 हजार लखपति दीदी बनाने का लक्ष्य

Must read

नई टिहरी जिला मुख्यालय में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के उपलक्ष में सहकारिता सम्मेलन का आयोजन किया गया है। मुख्य अतिथि सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि टिहरी जिले में इस वर्ष 25 हजार लखपति दीदियां बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। रोजगार के अभाव में गांव से कोई भी महिला और युवा पलायन न करें। इसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक-एक सोसायटी का गठन किया जाएगा। जहां पर स्थानीय लोगों को दवाइयां, जैविक उत्पाद जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र से लेकर सभी तरह की सुविधा मिलेगी।

आगामी 15 दिनों के अंतर्गत टिहरी जिले में 20 नए डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं गांव में मिले इसके लिए जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा जहां पर लोगों को निशुल्क दवाइयों का वितरण किया जाएगा।

इस अवसर पर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को 0% ब्याज पर ऋण चेक भी वितरित किए गए हैं। इस मौके पर विधायक किशोर उपाध्याय ,पूर्व विधायक डॉक्टर धन सिंह नेगी, जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष सुभाष रमोला आदि मौजूद रहे। 

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article