देश में मौसम के मिजाज बदल गए हैं। समूचे उत्तर-पश्चिम और मध्य व पूर्वी भारत के ज्यादातर हिस्सों में गरज-चमक और आंधी-तूफान के साथ मानसून पूर्व बारिश हो रही है। दक्षिण और पूर्वोत्तर भारत में झमाझम मानसूनी वर्षा से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। यूपी सहित दिल्ली-एनसीआर में भी प्री मानसून के माहौल में बारिश-बूंदें पड़ रही हैं।
दिल्ली में चार जून तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने 4 जून तक बारिश की संभावना संभावना जताई है। वहीं, रविवार को आमतौर पर आसमान में बादल छाए रहेंगे। इस दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस दौरान तेज हवाएं 40-50 किमी प्रति घंटा की गति के साथ अस्थायी रूप से 60 किमी प्रति घंटा तक पहुंच जाएंगी।
जम्मू-कश्मीर में बारिश के साथ बर्फबारी
जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर और रामबन समेत कई जिलों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई है, वहीं उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में गुरेज घाटी के तुलैल और राजदान टॉप इलाकों, दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पीर की गली, श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजिला दर्रे और ऊंचाई वाले कुछ अन्य इलाकों में बर्फबारी हुई। इससे तपती गर्मी से लोगों को राहत मिली है, लेकिन दुश्वारियां भी बढ़ गई हैं।