Sunday, June 22, 2025

Uttarakhand: सबसे पहले टीबी मुक्त होने वाले तीन जिलों को मिलेगा इनाम, सीएम ने अभियान में जुटने के दिए निर्देश

Must read

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सबसे पहले टीबी मुक्त होने वाले तीन जिलों को पुरस्कृत किया जाएगा। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को जिलों को टीबी मुक्त बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ जुटने का आह्वान किया। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से जनहित से जुड़े पांच-पांच नवाचार भी मांगे।

मुख्यमंत्री सोमवार को सीएम आवास से जिलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर के लोगों तक पहुंचकर उन्हें जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने के साथ ही उनको मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में कार्य किए जाएं।

प्रत्येक जिला पांच-पांच नवाचारों पर करे काम
सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने जिलों में जनहित से जुड़े पांच-पांच श्रेष्ठ पद्धतियों और नवाचारों पर कार्य करें। पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस से 25 जुलाई तक जिलों में वृहद स्तर पर पौधारोपण अभियान चलाया जाए। एक पेड़ मां के नाम अभियान को विशेष रूप से प्रोत्साहित करने के साथ ही प्लास्टिक मुक्त उत्तराखंड के लिए जागरूकता अभियान भी चले। जलस्रोतों के संरक्षण और अमृत सरोवरों की कार्य प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग के लिए हर जिले में नोडल अधिकारी बनाए जाएं।

सीएम ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग ने मानसून अवधि में राज्य में औसत से अधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। इसको ध्यान में रखते हुए पूरी तैयारी की जाए। यह सुनिश्चित किया जाए कि मानसून शुरू होने से पहले नालों की सफाई हो जाए। पेयजल, विद्युत, सड़कों की सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। पानी की टंकियां स्वच्छ रखीं जाएं। डेंगू, मलेरिया और कोरोना से बचाव के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएं। अस्पतालों में सभी आवश्यक व्यवस्थाओं का परीक्षण किया जाए। सभी जिलों में आपदा प्रबंधन तंत्र को अलर्ट मोड में रखा जाए। टोल-फ्री नंबरों को सभी जिलों एवं तहसीलों में सक्रिय किया जाए। चारधाम यात्रा रूट पर विशेष सतर्कता एवं सक्रियता बरती जाए।

सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए चले विशेष अभियान
सीएम ने राज्य की मुख्य सड़कों पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निपटने के लिए यातायात प्रबंधन करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया जाए। 15 जून को होने वाले कैंची धाम स्थापना दिवस के अवसर पर ट्रैफिक प्रबंधन के लिए यातायात व्यवस्था के साथ ही आवश्यकतानुसार अस्थायी पार्किंग स्थलों की व्यवस्था की जाए।

स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए
सीएम ने कहा कि स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा दिया जाए और इसके प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए। एक जिला दो उत्पाद पर विशेष ध्यान दिया जाए। सरकारी कार्यक्रमों में स्थानीय उत्पादों का उपयोग किया जाए।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article