Sunday, June 22, 2025

Uttarakhand Weather: चमोली में बदला मौसम…निचले क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि, ऊंची चोटियों पर बर्फबारी

Must read

चमोली जिले में सोमवार को मौसम ने करवट बदली। दोपहर बाद निचले क्षेत्रों में बारिश और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। मंडल घाटी में जमकर ओलावृष्टि हुई। देर शाम तक मौसम में ठंडक आ गई, जिससे बारिश और बर्फबारी से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

सुबह जनपद में धूप खिली रही, लेकिन दोपहर तक आसमान में काले बादल छा गए। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, नंदा घुंघटी और नीती व माणा घाटी की ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई। घाटी के साथ ही गोपेश्वर में भी ओलावृष्टि हुई। दशोली विकास खंड के गांवों में ओलावृष्टि से खड़ी फसल बर्बाद हो गई है। कुजौं-मेकोट क्षेत्र में भी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई।

पहाड़ों में ओलावृष्टि और तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के अधिकतर इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में तेज हवाओं के साथ तेज दौर की बारिश और ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अन्य जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से मौसम में इस तरह का बदलाव देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि 19 मई को पर्वतीय जिलाें के अलावा देहरादून, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा, चम्पावत और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में ओलावृष्टि होने के साथ 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाले दिनों की बात 20 मई को भी प्रदेशभर में मौसम बदला रहेगा। 21 मई को राहत मिलने के आसार हैं। जबकि, 22 मई को भी अधिकतर हिस्सों में तेज हवाएं चलने के आसार हैं।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article