शेयर बाजार में तेजी बनी रहने की उम्मीद है। जानिए अगले हफ्ते Nifty का टारगेट क्या हो सकता है। अगले हफ्ते TCS और HCL जैसी कंपनियों के नतीजे भी आएंगे, जिन पर बाजार की नजर रहेगी।
शेयर बाजार ऑल टाइम हाई पर है। इस हफ्ते सेंसेक्स ने 80 हजार के पार नया रिकॉर्ड बनाया और 1.2 फीसदी मजबूत होकर 79996 अंकों पर बंद हुआ। अगले हफ्ते से Q1 रिजल्ट की शुरुआत हो रही है। सोमवार को जब बाजार खुलेगा तो Shalby का रिजल्ट आएगा। Delta Corp का 9 जुलाई और Tata Elxsi का 10 जुलाई को रिजल्ट आएगा। 11 जुलाई को दिग्गज आईटी कंपनी TCS, 12 जुलाई को HCL, IREDA और DMART का रिजल्ट आएगा। बाजार के लिए इन कंपनियों के नतीजे काफी महत्वपूर्ण होंगे।
शेयर बाजार के जानकारों का कहना है कि पिछले सप्ताह की रिकॉर्ड तेजी के बाद स्थानीय बाजारों में कुछ नरमी दिख सकती है। इसके अलावा सरकार 23 जुलाई को 2024-25 का पूर्ण बजट पेश करने जा रही है। शेयर बाजार के लिए यह एक महत्वपूर्ण घटना होगी। बाजार को उम्मीद है कि सरकार बजट में वृद्धि को बढ़ावा देने वाली नीतियों की घोषणा करेगी। साथ ही मानसून की प्रगति पर भी सभी की निगाहें रहेंगी। DII, FII की एक्टिविटी भी महत्वपूर्ण रहेगी।
11 जुलाई को CPI का भी डेटा आएगा। इसके साथ ही औद्योगिकी उत्पादन के आंकड़े, फेडरल रिजर्व प्रमुख का संबोधन, ब्रिटेन के सकल घरेलू उत्पाद के आंकड़े, अमेरिका के उपभोक्ता मुद्रास्फीति तथा बेरोजगारी दावे के आंकड़े बाजार के लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने बताया कि “कंपनियों के तिमाही नतीजों का सत्र शुरू हो रहा है। आईटी क्षेत्र की दिग्गज टीसीएस से इसकी शुरुआत हो रही है। बाजार बेहतर नतीजों की उम्मीद कर रहा है। निवेशकों की निगाह क्षेत्र के परिदृश्य को लेकर प्रबंधन की टिप्पणी पर रहेगी।”
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के खुदरा शोध प्रमुख सिद्धार्थ खेमका ने बताया, “इस सप्ताह पहली तिमाही के नतीजों की वजह से हम शेयर और क्षेत्र विशिष्ट गतिविधियां देखेंगे। इसके अलावा निवेशकों की निगाह भारत, अमेरिका और चीन के मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी रहेगी।”
रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के वरिष्ठ उपाध्यक्ष शोध अजित मिश्रा ने कहा, “आगे चलकर बाजार की दिशा काफी हद तक कंपनियों के तिमाही नतीजों से तय होगी।”
SBI सिक्योरिटीज ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि बाजार में टेक्निकल स्ट्रक्चर तेजी को समर्थन दे रहा है। निफ्टी के लिए समर्थन 24050-24000 की रेंज में है। जब तक इंडेक्स 24000 के ऊपर रहेगा, सेंटिमेंट मजबूत रहेगा। इस स्थिति में निफ्टी का टारगेट 24600 और फिर 24850 हो सकता है। अगर निफ्टी 24000 के नीचे गिरता है, तो समर्थन 23800-23750 की रेंज में देखा जा सकता है।