Thursday, October 24, 2024

22.1 C
Delhi
Thursday, October 24, 2024

Homeखेलजीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के बेटे उतरेंगे क्रिकेट के मैदान...

जीत के बाद इस भारतीय खिलाड़ी के बेटे उतरेंगे क्रिकेट के मैदान पर, खुद दे रहे ट्रेनिंग

टीम इंडिया ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 जीत लिया है। इस जीत के लिए पूरी टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। टीम इंडिया की इस जीत के पीछे पूरा हाथ राहुल द्रविड़ का था। जिन्होंने टीम को जिताने के लिए बेहतरीन ट्रेनिंग दी थी। बीते दिन टीम इंडिया भारत में टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी भारत लेकर आयी है। इस धमाकेदार जीत के बाद राहुल द्रविड़ की खूब तारीफ़ की जा रही है। फ़िलहाल ऐसी ख़बर सुनने को मिल रही है कि द्रविड़ के बेटे भारतीय टीम में डेब्यू करने जा रहे है।

कौन हैं राहुल द्रविड़ के बेटे

राहुल द्रविड़ भारत के पूर्व क्रिकेटर है। इन्होंने अपने समय के क्रिकेट में सबसे बेहतरीन पारी खेली थी। राहुल द्रविड़ के दो पुत्र है, बड़े बेटे का नाम समित द्रविड़ और छोटे बेटे का नाम अन्वय है और इनके दोनों बेटे क्रिकेट में बहुत रूचि रखते है। बता दे बड़ा बेटा कर्नाटक अंडर-19 टीम का और छोटा बेटा अंडर-16 टीम का कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज है। राहुल द्रविड़ अपने दोनों बेटों को क्रिकेट की ट्रेनिंग देते है। यह बहुत जल्द भारतीय क्रिकेट टीम के साथ मैच खेलते हुए नज़र आएंगे।

कौन है राहुल द्रविड़ की पत्नी

राहुल द्रविड़ की शादी विजेता पेंढारकर से 4 मई 2003 को हुई थी। उनके दो बेटे हैं। राहुल द्रविड़ को पत्नी पेशे से एक सर्जन है, उनके पिता विंग कमांडर रहे हैं। विजेता पेंढारकर की स्कूली पढाई दिल्ली से और इंटरमीडिएट की पढाई साइंस कॉलेज से हुई थी। बाद में विजेता ने नागपुर के सरकारी मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की पढ़ाई की और 2002 में वह के सर्जरी में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त की है।

छिप-छिप कर देखते थे बेटे का मैच

पिछले साल जब उनका बेटा अंडर-19 या अंडर-16 खेल रहा था, तो वह और उनकी पत्नी मैसूर के एक मैदान में छिप-छिपकर अपने बेटे का मैच देख रहे थे। इससे बच्चे को पता न चले क्योंकि वह बीसीसीआई का टूर्नामेंट था। गुरुवार को सुबह 6 बजे दिल्ली के IGI एयरपोर्ट पर भारतीय टीम का स्वागत हुआ, और इसके बाद वे दिल्ली के ITC मौर्य होटल पहुंची। वहां से टीम इंडिया के खिलाड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने गए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!