Thursday, October 24, 2024

22.1 C
Delhi
Thursday, October 24, 2024

HomeखेलWTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान,...

WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी में कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान, जय शाह ने बताया पूरा प्लान

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के सेक्रेटरी जय शाह ने कहा है कि T-20 वर्ल्ड कप के बाद कप्तानी को लेकर बड़ा बयान दिया है आइये जानते हैं 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियंनशिप (WTC) फाइनल जीतने के लिए कौन होगा भारतीय टीम का कप्तान ?

शाह ने वीडियो जारी करते हुए टीम इंडिया को T-20 वर्ल्ड कप जीतने पर बधाई दी। उन्होंने कहा, “मैंने राजकोट में बोला था कि जून 2024 में हम दिल भी जीतेंगे, कप भी जीतेंगे। भारत का झंडा भी गाड़ेंगे और हमारे कप्तान ने झंडा गाड़ दिया इस जीत में आखिरी पांच ओवर का बहुत बड़ा योगदान था। इस योगदान के लिए मैं सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और हार्दिक पंड्या का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इस जीत के बाद अगला पड़ाव है WTC फाइनल और चैंपियंस ट्रॉफी। मुझे पूरा भरोसा है कि रोहित शर्मा की कप्तानी में हम इन दोनों टूर्नामेंट में चैंपियन बनेंगे।”

शाह ने टी-20 वर्ल्ड कप की जीत को द्रविड़, रोहित, कोहली और जडेजा को डेडिकेट किया। उन्होंने कहा कि मैं टी-20 वर्ल्ड कप की जीत को कोच राहुल द्रविड़, कैप्टन रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा को समर्पित करना चाहता हूं। बीते एक साल में यह हमारा तीसरा फाइनल था। जून 2023 में हम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में हारे। नवंबर 2023 में दस जीत के बाद हमने दिल जीता, लेकिन कप नहीं जीत पाए।

चैंपियंस ट्रॉफी का मुकाबला 2025 में पाकिस्तान में होगा, जहां पहला मैच 19 फरवरी 2025 को खेला जाएगा और फाइनल मैच 9 मार्च को होगा। वहीं, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 का फाइनल जून में लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाएगा।

भारत ने दूसरी बार T-20 वर्ल्ड कप जीता है। पहली बार भारत ने 2007 में T-20 वर्ल्ड कप जीता था। 17 साल पहले महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी में भारत ने T-20 वर्ल्ड कप जीता था। 2024 में रोहित शर्मा के कप्तानी में भारत ने फिर से T-20 वर्ल्ड कप जीता है। वहीं, आखिरी बार भारत ने 2011 में वन-डे वर्ल्ड कप जीता था।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!