Thursday, October 24, 2024

26.1 C
Delhi
Thursday, October 24, 2024

Homeप्रदेशदेहरादून में देर रात की पार्टी में ड्रग्स परोसते पकड़ा गया शख्स...

देहरादून में देर रात की पार्टी में ड्रग्स परोसते पकड़ा गया शख्स ,पुलिस कार्रवाई में जुटी

उत्तराखंड एसटीएफ ने एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है। एसटीएफ ने एक तस्कर को सात लाख के एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। इसके अलावा, एसटीएफ ने नेहरू नगर क्षेत्र से पार्टी ड्रग्स के नाम से मशहूर 07 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स के साथ गिरफ्तारी की है। यह बरामद ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख रुपए की कीमत वाली है। गिरफ्तार आरोपी को पिछले कई सालों से एमडीएमए ड्रग्स की तस्करी में शामिल बताया गया है। इस मामले की जांच पुलिस द्वारा की जा रही है।

ड्रग्स पैडलरों पर नकेल कसने में जुटी देहरादून पुलिस

एसटीएफ की एएनटीएफ टीम (एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स) ने नेहरू कॉलोनी क्षेत्र से आरोपी कपिल ध्यानी के पुत्र सुभाष चंद्र ध्यानी को गिरफ्तार किया है। विजय पार्क थाना, बसंत विहार, जनपद देहरादून में इस गिरफ्तारी में 07 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स भी बरामद किए गए हैं। आरोपी ने बताया है कि यह पार्टी ड्रग्स गुड़गांव से आया था और इस मामले में एसटीएफ ने अन्य कई ड्रग्स पैडलरों के नामों की जानकारी प्राप्त की है, जो देहरादून में लेट नाइट पार्टियों में एमडीएमए ड्रग्स की सप्लाई करते थे।

पकड़े गए शख्स का ड्रग तस्करी से पुराना कनेक्शन

एसटीएफ ने इन सभी पैडलरों की सूची तैयार की है, जिन पर अब आगे की कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि आरोपी पहले भी ड्रग तस्करी मामले में जेल गया हुआ है, लेकिन जमानत मिलने के बाद फिर से इसमें शामिल हो गया है। एसटीएफ लगातार अपने ड्रग्स-फ्री देवभूमि अभियान के तहत अपनी कार्रवाई जारी रखेगी।

पिथौरागढ़ पुलिस भी सक्रीय , जुआरियों पर लिया बड़ा एक्शन

अवैध गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पिथौरागढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने जुआ खेलने के दो मामलों में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से करीब एक लाख से अधिक रुपये बरामद किए हैं। साथ ही, पुलिस ने 10 पेटी अवैध शराब बरामद की है और एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!