Thursday, October 24, 2024

22.1 C
Delhi
Thursday, October 24, 2024

Homeप्रदेशदेहरादून में आ सकती है आपदा वाली बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी है...

देहरादून में आ सकती है आपदा वाली बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी है ,सतर्क रहें !

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में भारी बारिश की संभावना है, इसके लिए मौसम विज्ञान केंद्र ने रेड अलर्ट जारी किया है। रेड अलर्ट वाले इलाकों में तेज गर्जन के साथ भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने भूस्खलन प्रवृत्ति वाले क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। वहीं, देहरादून में बारिश के बावजूद उमस भरी गर्मी बनी रह रही है। तापमान सामान्य होने के बावजूद उमस भरी गर्मी महसूस हो रही है।

सोमवार को देहरादून के कई इलाकों में दोपहर बाद बारिश हुई, जिससे कुछ देर के लिए लोगों को गर्मी से राहत मिली, लेकिन शहर में जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हुई। उधर, मसूरी में एनएच 707 ए मार्ग पर भारी मात्रा में मलबा आने से एक दर्जन से अधिक डंपर रास्ते में फंस गए। बारिश के कारण सड़क पर बाढ़ जैसे हालात बन गए, जिससे एक पानी का टैंकर भी सड़क किनारे मलबे में दब गया। मसूरी-कैंपटी मार्ग पर भी कई स्थानों पर मलबा आने से 100 से अधिक वाहन रविवार देर रात तक फंसे रहे।

देहरादून में टिहरी को जोड़ने वाले मालदेवता सेरका सिल्ली गांव मार्ग पर सुबह मलबा आने से रास्ता बंद हो गया। इस बारिश के ऑरेंज अलर्ट के मद्देनजर, देहरादून में नदी नालों में उतरने और उनके किनारे रहने वाले लोगों को सलाह दी गई है कि वे सतर्क रहें।

मौसम विज्ञान केंद्र ने प्रदेश भर में मंगलवार को भी भारी बरसात की संभावना जताई है। नैनीताल, बागेश्वर, चंपावत, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर जिलों के कुछ क्षेत्रों में बारिश के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून, पौड़ी, टिहरी और हरिद्वार के कुछ इलाकों में ऑरेंज अलर्ट घोषित किया गया है। इस स्थिति को देखते हुए नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ के स्कूल और आंगनवाड़ी केंद्रों में आज छुट्टी का निर्णय लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!