Thursday, October 24, 2024

22.1 C
Delhi
Thursday, October 24, 2024

Homeप्रदेशसीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का किया गहन निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को...

सीएम धामी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का किया गहन निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिया अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार सुबह हल्द्वानी पहुंचकर गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान सीएम धामी ने स्टेडियम के पास गौला नदी द्वारा किए गए कटान की स्थिति जानी।

सीएम धामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि प्रदेश में हो रही भारी बारिश के चलते बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे है।अधिकारियों को आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण कर प्रभावितों को राहत पहुंचाने के लिए निर्देशित किया है।इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया है जिससे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि राहत और बचाव कार्य को प्राथमिकता दें और अतिक्रमण हटाए।

सीएम ने गौला नदी से अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में हुए भू कटाव का निरीक्षण के दौरान कहा कि गौला नदी में तेजी से बहाव होने के कारण कटाव हो रहा है। तत्काल राहत के तौर पर सिंचाई विभाग को गौला नदी के 500 मीटर भाग में चैनलाइजेशन, वायर क्रेट और सुरक्षात्मक कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए शीघ्र ही धनराशि भी जारी की जाएगी, जिससे समय के अंदर तत्कालिक कार्यों के माध्यम से स्टेडियम का बचाव किया जा सके।

वही दूसरी ओर, डीएम वंदना सिंह ने बताया कि सिंचाई विभाग द्वारा दीर्घालिक कार्यों कि पूर्व में 200 मीटर के भू कटाव से रोकथाम की 260 लाख लागत की डीपीआर शासन को भेजी गई है, जो स्वीकृति के चरण पर है और विभाग द्वारा टेंडर भी जारी कर दिया गया है। लेकिन इसी बीच अब लगभग कुल 600 मीटर का भू कटाव हो गया, अतिरिक्त 400 मीटर भाग की डीपीआर शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिए गए है। डीपीआर का फॉलो-अप लेने के लिए डीएम को निर्देशित किया गया है।

सीएम ने राज्य में हो रहे निर्माण कार्यों में ड्रेनेज प्लान/ निकासी योजना पर जोर देते हुए कहा कि सभी निर्माणदाई संस्था सुनिश्चित करें कि सुनियोजित विकास के नाम पर हो रहे निर्माण से किसी अन्य भौगोलिक, प्राकृतिक संरचना को कोई खतरा न हो, इसके लिए निकासी योजना को प्राथमिकता देते हुए योजना इंप्लीमेंट की जाए।

सीएम ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि किसी भी आपदा को रोका नहीं जा सकता लेकिन इसके होने वाले प्रभावों को कम करना हम सभी का दायित्व है। इसके लिए सभी अधिकारी अपने अपने क्षेत्रों में निगरानी बनाएं रखे और निरंतर मॉनिटरिंग करें। किसी भी क्षेत्र से सूचना प्राप्त होते ही तत्काल टीम को भेजकर राहत बचाव कार्य शुरू करे। सीएम ने कहा कि गौलापार स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल का आयोजन और समापन किया जाना है। यह राज्य के लिए स्वर्णिम अवसर भी है। इससे यहां की खेल प्रतिभाओं को पहचान के साथ ही एक्सपोजर का मौका भी मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान एसएसपी पीएन मीणा, जिलाध्यक्ष प्रताप बिष्ट, मंडी परिषद अध्यक्ष अनिल कपूर, विधायक डॉ मोहन सिंह बिष्ट, सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई, एसडीएम परितोष वर्मा, तहसीलदार सचिन कुमार, ईई सिंचाई बीसी नैनवाल, सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

read more:सीएम धामी ने आतंकी हमले को बताया कायराना कृत्य, शहीद हुए उत्तराखंड के आदर्श नेगी को दी श्रद्धांजली

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!