Saturday, May 17, 2025

Badminton: देविका-अनुपमा ने अनमोल सहित पांच भारतीय कजाखस्तान चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया

Must read

17 साल की बैडमिंटन खिलाड़ी अनमोल खरब सहित पांच भारतीय शटलरों ने कजाखस्तान इंटरनेशनल चैलेंजर के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। महिला एकल में अंमोल के अलावा अंतिम आठ में देविका सिहाग, पूर्व राष्ट्रीय चैंपियन अनुपमा उपाध्याय, सातवीं वरीय तान्या हेमंत और इशारानी बरुआ भी हैं।

एशिया टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जिताने में मदद करने वाली गत राष्ट्रीय चैंपियन अनमोल ने दूसरे दौर में संयुक्त अरब अमीरात नूरानी रातू अजाहरा 21-11, 21-7 से हराया। सिहाग ने केशा फामिता, अजरबैजान को 21-12, 21-12 से हराया।

मायावती ने अंबेडकरनगर से पुराने संबंधों की वजह से दो बार जीत हासिल की और अंतर बढ़ा

अब वे चेक गणराज्य की पांचवीं वरीय टेरेजा से भिड़ेंगे, जिसे उन्होंने हराया था। सातवीं वरीय तान्या ने इस्राइल की सेनिया पोलिकारपोवा को 21-11, 21-18 से हराया। इशरानी ने न्यूजीलैंड के टिफनी को 21-10, 20-14 से हराया।

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article