Thursday, October 24, 2024

22.1 C
Delhi
Thursday, October 24, 2024

HomeBlogमोबाइल फोन का उपयोग करना अब महंगा पड़ेगा, रिचार्ज के रेट्स में...

मोबाइल फोन का उपयोग करना अब महंगा पड़ेगा, रिचार्ज के रेट्स में हुई वृद्धि , जाने बड़ी भारतीय कंपनियों के नए रेट

जुलाई 2024 से टेलीकॉम सेवाओं का उपयोग करना अब महंगा होने जा रहा है। Jio, Airtel और Vodafon Idea ने अपने सभी प्रीपेड और पोस्टपेड प्लान्स कीमतों में वृद्धि की है।

Jio और Airtel के रिचार्ज प्लान की कीमतें बढ़ी

Jio और Airtel दोनों टेलीकॉम कंपनियों ने अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि कर दी है। जियो ने लगभग ढाई साल बाद अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतें बढ़ाई हैं। जहां Airtel ने अपने प्लान्स को 600 रुपये तक महंगा किया है, वहीं जियो के प्लान्स में 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई है। दोनों कंपनियों ने 5G सर्विस लॉन्च के बाद अपने प्लान्स में यह बड़ा बदलाव किया है। इससे पहले भी टेलीकॉम कंपनियों ने कुछ प्लान्स को संशोधित किया था, लेकिन इस बार पूरे पोर्टफोलियो को ही बदल दिया गया है। आइए जानते हैं कि इन कंपनियों के रिचार्ज प्लान्स के लिए अब कितने पैसे खर्च करने होंगे।

Airtel के रिचार्ज प्लान्स हुए कितने महंगे 

Airtel ने भी अपने रिचार्ज प्लान्स की कीमतों में वृद्धि कर दी है। कंपनी का कहना है कि भारत में एक बेहतर टेलीकॉम व्यवसाय चलाने के लिए प्रति उपयोगकर्ता औसत राजस्व को बढ़ाना आवश्यक है। उन्होंने प्लान्स की कीमतों में वृद्धि को न्यूनतम रखने का प्रयास किया है। एंट्री लेवल प्लान्स की कीमतों में प्रतिदिन 70 पैसे से भी कम की बढ़ोतरी की गई है।

Jio ने भी बढ़ाई अपने रिचार्ज प्लान की कीमतें

जियो ने अपने प्लान्स की कीमतों में 27 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की है। इस अवसर पर Reliance Jio Infocomm के चेयरमैन, आकाश अंबानी ने कहा कि नए प्लान्स का उद्देश्य इंडस्ट्री को नए इनोवेशन की तरफ बढ़ाना है और 5G और AI तकनीक में निवेश के जरिए विकास को आगे ले जाना है। कंपनी ने अपनी प्रेस रिलीज में बताया कि ‘Unlimited 5G सर्विस’ 2GB और उससे ऊपर वाले सभी प्लान्स में उपलब्ध होगी। नए प्लान्स की कीमत 3 जुलाई 2024 से लागू होगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!