Thursday, October 24, 2024

22.1 C
Delhi
Thursday, October 24, 2024

HomeBlog10 लाख से भी अधिक यात्री पहुंचे चार धाम ,50 दिन में...

10 लाख से भी अधिक यात्री पहुंचे चार धाम ,50 दिन में टूटा पिछले वर्षों का रिकॉर्ड

इस वर्ष चारधाम यात्रा प्रारंभ हुए लगभग 50 दिन ही हुए हैं उत्तराखंड की चारधाम यात्रा को लेकर इस बार श्रद्धालुओं में अपार उत्साह है और इन 50 दिनों में ही अब तक लगभग 10 लाख श्रद्धालु चारधामों के दर्शन कर चुके हैं। जबकि वर्ष 2023 में 30 जून तक यानि 68 दिनों में लगभग 10 लाख श्रद्धालु दर्शनों के लिए आये थे

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे सक्रीय

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस साल जनवरी महीने से ही चारधाम यात्रा की सुचारू व्यवस्था के लिए बैठकें आयोजित की थीं। उन्होंने स्थानीय निरीक्षण और अन्य संबंधित कार्यों का आयोजन भी करवा दिया था। उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए थे कि यात्रा को बहुत ही सावधानीपूर्वक व्यवस्थित किया जाए। 10 मई को जब इस बार चारधामों के दरवाजे खुले, तो पहले ही दिन से देश-दुनिया से 20,000 हजार से भी ज्यादा श्रद्धालु दर्शन के लिए पहुंचे , इस यात्रा को सुगम और सुरक्षित व निर्बाध चारधाम यात्रा के संचालन को लेकर उत्तराखंड सरकार निरंतर प्रयास कर रही है। हालांकि शुरुआत में कुछ समस्याएं आई थी लेकिन बाद में सब कुछ ठीक कर लिया गया था।

यात्रा अभी भी चार महीने तक चलेगी। इसके अंत तक करीब 25 लाख भक्तों के दर्शन हो सकते हैं। जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए ठोस इंतजाम किए हैं। उनके ठहरने के लिए सुविधाएँ भी उपलब्ध कराई गई हैं, और पैदल मार्गों पर रेन शेल्टर भी बनाए गए हैं।

24 घंटे पुलिसकर्मियों की तैनाती

ट्रैफिक जाम से छुटकारा पाने के लिए कई जगहों पर बैरिकेडिंग लगाई गई है। सुरक्षा के लिए बहुत सारे पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। इस बार यात्रा में पशुओं का भी खास ध्यान रखा जा रहा है। यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों के लिए टिन शेड बनाए गए हैं। पहले इसके लिए कोई व्यवस्था नहीं थी। यात्रा मार्ग पर चलने वाले घोड़े-खच्चरों को टिटनेस के इंजेक्शन दिए गए हैं, जिससे उनकी मौत में कमी आई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!