Thursday, October 24, 2024

22.1 C
Delhi
Thursday, October 24, 2024

Homeशिक्षा एवं रोजगारदेहरादून में नई नौकरी की बरसात , 8वीं से स्नातकोत्तर तक के...

देहरादून में नई नौकरी की बरसात , 8वीं से स्नातकोत्तर तक के युवाओं को मिलेगा रोजगार

12 जुलाई से देहरादून रोजगार मेले में 40 कंपनियां शामिल होंगी। इन कंपनियों को कार्यालय की ओर से पहले ही पत्र जारी किए जा चुके हैं। इस वर्ष के रोजगार मेले में आठवीं पास से लेकर स्नातकोत्तर तक के अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। हालांकि, यह ध्यान देने योग्य है कि अगर अभ्यर्थियों के दस्तावेज़ों में कोई कमी होगी, तो उन्हें रोजगार मेले में शामिल नहीं होने दिया जाएगा।

सिक्योरिटी, फार्मा, आईटी, और होटल इंडस्ट्री की कंपनियां लेंगी भाग

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय में 12 जुलाई को रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा, जिसमें आठवीं से स्नातकोत्तर तक के अभ्यर्थियों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। इस मेले में 40 कंपनियां हिस्सा लेंगी। कंपनियों को कार्यालय की ओर से पत्र जारी किए जा चुके हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय के अधिकारी अजय सिंह ने बताया कि रोजगार मेले में सिक्योरिटी, फार्मा, आईटी, और होटल इंडस्ट्री की कंपनियां भाग लेंगी। अधिक से अधिक अभ्यर्थी इस मेले में हिस्सा ले सकें, इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। ऑनलाइन आवेदन के लिए प्रयाग पोर्टल खोला गया है और क्षेत्रीय कार्यालय में फार्म भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस वर्ष के रोजगार मेले में आठवीं से स्नातकोत्तर तक के अभ्यर्थियों को रोजगार देने का फैसला किया गया है।

ये होंगे आवश्यक दस्तावेज

अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में भाग लेने के लिए पंजीयन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और शैक्षिक दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे। अगर इन दस्तावेजों में कोई कमी होती है, तो अभ्यर्थियों को रोजगार मेले में शामिल नहीं होने दिया जाएगा। सभी आवश्यक दस्तावेज साथ लाना अनिवार्य है ताकि वे बिना किसी रुकावट के मेले में हिस्सा ले सकें।

पिछले वर्ष भी क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने उपलब्ध कराया रोजगार

क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय ने वर्ष 2022-23 में 1,111 युवाओं को रोजगार प्रदान किया है। इस दौरान विभाग को कुल 10,929 अभ्यर्थियों के आवेदन प्राप्त हुए थे। पिछले चार वर्षों में विभाग ने कुल 17 रोजगार मेले आयोजित किए हैं, जिनके माध्यम से कई युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। इन मेलों ने युवाओं को विभिन्न कंपनियों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!