Thursday, September 19, 2024

24.1 C
Delhi
Thursday, September 19, 2024

HomeBlogउत्तराखंड सरकार की बड़ी उपलब्धि सतत विकास लक्ष्य हासिल करने वाला Index...

उत्तराखंड सरकार की बड़ी उपलब्धि सतत विकास लक्ष्य हासिल करने वाला Index की रैंकिंग में No1 राज्य बना

Uttarakhand Index की रैंकिंग में No1:- नीति आयोग भारत सरकार ने आज शुक्रवार (12 जुलाई) को एसडीजी 2023-24 की रिपोर्ट जारी की है रिपोर्ट में उत्तराखंड ने सतत विकास लक्ष्यों की कसौटी पर खरा उतरते हुए पूरे देश मे पहला स्थान हासिल किया है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और मुख्यमंत्री पुष्क र सिंह धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड तेजी से विकास की राह पर अग्रसर है। एसडीजी के सभी लक्ष्यों को हासिल करने के लिए राज्य सरकार तेजी से कदम बढ़ा रही है |

नीति आयोग ने आज शुक्रवार को 2023-24 की एसडीजी रिपोर्ट जारी की है रैंकिंग में उत्तराखंड ने सर्वाधिक अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है सभी प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रदेश की देवतुल्य जनता के आशीर्वाद और सहयोग से ये उपलब्धि हासिल हुई है सीएम धामी ने दी बधाई मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारी डबल इंजन सरकार के विकासोन्मुखी प्रयासों से आज हमारा प्रदेश अग्रणी राज्य बनने की दिशा में आगे बढ़ा है नीति आयोग की तरफ से जारी सतत विकास लक्ष्य (SDG INDEX) 2023-2024 की रिपोर्ट में उत्तराखण्ड का शीर्ष स्थान प्राप्त करना इसका प्रत्यक्ष प्रमाण है राज्य सरकार में केबिनेट के सहयोगियों, शासन प्रशासन के अधिकारियों को भी बहुत बधाई |

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा किहमारी सरकार इकोलॉजी और इकोनॉमी के समन्वय के साथ ‘विकसित उत्तराखण्ड’ की दिशा में निरंतर आगे बढ़ रही है राज्य में पारदर्शी व्यवस्था स्थापित करते हुए सर्वस्पर्शी एवं सर्वांगीण विकास करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है एसडीजी रिपोर्ट में देश में अव्वल उत्तराखंड के नाम एक और कीर्तिमान दर्ज हुआ है उत्तराखंड नीति आयोग की तरफ से जारी एसडीजी रिपोर्ट में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है जिसको लेकर प्रदेश के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने खुशी जााहिर की है उन्होंने इस अवसर पर सभी प्रदेशवासियों को बधाई दी है साथ ही उन्होंने केबिनेट सहयोगियों, प्रशासन और अधिकारियों को भी बधाई दी है |

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

error: Content is protected !!